बालू की अवैध निकासी को लेकर बैठी पंचायत में चली एके-47, एक की मौत व दो घायल!
पटना (बिहार): बिहार की राजधानी पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के पथलौटिया में किसानों की जमीन को जबरन काटकर बालू की अवैध निकासी के विरोध में आज शनिवार की सुबह आठ बजे लगी पंचायत में माफिया तत्वों ने एके-47 राइफल से अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें एक किसान की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर घायल हो गए। मृतक की पहचान 40 वर्षीय राम विचार राय के रूप में की गई है। वहीं, घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पंचायत पर एकाएक गोलियों की बौछार होते ही भगदड़ मच गई। बताया यह भी जा रहा है कि गोली लगने से घायल राम विचार घटनास्थल पर ही तड़पते रहे। यह देख कर कुछ किसानों ने साहस बटोरा और हाथ के बल पर रेंग कर घटनास्थल पर पहुंचे। किसी तरह राम विचार को वहां से किसानों ने निकाला और निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि पंचायत पर दर्जनों राउंड गोलियां चलीं। इसमें एके-47 राइफल के अलावा कई आधुनिक हथियारों का भी उपयोग किया गया।
उक्त वारदात के पश्चात शव लेकर घर पहुंचे परिवार के सदस्यों में कोहराम मच गया।
घटना की खबर मिलते ही सिटी एसपी राजेश कुमार अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे पर उन्हें स्थानीय ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। इस पर मुखिया पति के हस्तक्षेप पर लोग शांत हुए तब जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका।
वही देर शाम पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने मृतक राम विचार के घर पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।
बताया जा रहा है कि राम विचार राय की पत्नी बबीता देवी के बयान पर एक दर्जन नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है। मौके से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
सिटी एसपी ने कहा कि अवैध खनन पर पूर्ण विराम लगाने की कोशिश की जा रही है। बालू माफियाओं को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। सोन नदी किनारे एसटीएफ की आउटपोस्ट के लिए जगह का निरीक्षण किया जा रहा है। जल्द स्थान का चयन कर बल की तैनाती की जाएगी।