लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां शुरू!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के निर्देश पर मांझी बीडीओ और सीओ ने शुक्रवार को महाराजगंज लोकसभा के अंतर्गत मांझी तथा एकमा प्रखंड के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया।
इस दौरान पदाधिकारियों ने मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। बीडीओ रंजीत कुमार सिंह व सीओ धनंजय कुमार ने मांझी प्रखंड़ क्षेत्र के 74-74 बूथों तथा एकमा प्रखंड़ क्षेत्र में सीओ ने 30 और बीडीओ ने 31 बूथों का निरीक्षण किया। पदाधिकारियों ने बताया कि निरीक्षण के दौरान बूथों की वस्तुस्थिति, भवन की स्थिति, बिजली-पानी की व्यवस्था व आबादी से बूथ की दूरी आदि की जानकारी ली गई।