डॉ पीएन सिंह डिग्री कॉलेज के शिक्षक 1 अगस्त से जेपीयू में देंगे धरना!
सारण (बिहार): डॉ पीएन सिंह डिग्री कॉलेज के शिक्षक सदन में आज मंगलवार से डॉक्टर विवेकानंद तिवारी (संगीत विभागाध्यक्ष) की अध्यक्षता में बिहार राज्य संबंध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ इकाई जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा सारण के संयोजक प्रोफेसर पीएन सिंह पटेल के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें वर्षो से लंबित सरकारी अनुदान पर चर्चा की गई। इस दौरान प्रो. विवेकानंद तिवारी ने बताया कि कॉलेज के शिक्षक व कर्मचारियों को वर्ष 2008-11 का सरकारी अनुदान अभी तक लंबित है। इसके कारण उसके बाद के सत्र का भी अनुदान नही मिल पाया है। वहीं 2018-21 एवं उसके बाद से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का भी देय राशि अभी तक लंबित है। इन लंबित राशियों के अभाव में जीवन निर्वाह करने में काफी कठियाईयों का सामना कर रहा है। अतः सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि आगामी एक अगस्त 2023 को सुबह 11 बजे से जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के प्रांगण में अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन करेंगे।
प्रो. त्रिलोकीनाथ उपाध्याय बने शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी के अध्यक्ष!
इसी दौरान महाविद्यालय में शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी के अध्यक्ष के रूप में प्रो. त्रिलोकीनाथ उपाध्याय (इतिहास विभागाध्यक्ष) को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ नागेश्वर प्रसाद सिंह के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में शिक्षक प्रतिनिधि प्रोफेसर हरि बल्लभ मिश्र, डॉ मुकुल सिंह, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉक्टर संजीव कुमार सिंह, डॉ राकेश रंजन, प्रोफेसर एनके वर्मा, डॉ सतीश कुमार सिंह, प्रोफेसर रविंदर कुमार सिंह, प्रोफेसर इरशाद मोहम्मद, डॉ उदय प्रतापसिंह, जय प्रकाश सिंह, रत्नेश कुमार, किताब उद्दीन, सत्यनारायण जी आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।