मौसम हुआ सुहाना! किसानों व अभिभावकों में खुशी!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड में गुरुवार को बारिश होने के बाद मौसम सुहाना हो गया। बारिश देख किसान खुशहाल मालूम हो कि पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी में जी रहे लोगों को बारिश होने पर गर्मी से राहत मिली है। गुरुवार को तेज हवा के साथ प्रखंड के क्षेत्रों में जबदस्त बारिश हुई इससे लोगों को गर्मी से निजात मिली। मौसम के बदलते मिजाज के साथ साथ आसमान पर काले बादल छाने से पानी की तेज बौछारें पड़ी। ठंडी हवाएं चलने से तापमान में गिरावट गई और मौसम सुहाना हो गया। मौसम में आए इस बदलाव से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई है। लोगों का कहना था कि इस बार तेज गर्मी पड़ी है देर से मानसून की पहली बारिश मौसम को खुशनुमा बना देने के साथ साथ किसानों धान के बिचड़े डालने में ज्यादा मददगार साबित होगा।
बिन बारिश का मौसम में जहां विद्यालय भी बंद कर दिए गए थे, लोग लू से मर रहे थे, वहीं आज गुरुवार को मानसून की पहली झलक माँझी के निवासियों को मिलते ही किसानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
बारिश के आसार में बैठे किसान जब बूंदाबांदी के साथ थोड़ी बारिश देखे तो धान के बिचड़े डालने के लिए दौड़ पड़े। वही स्कूल जाने वाले बच्चों के अभिभावको ने भी राहत की सांस ली है। अब विद्यालय बंद होने के आसार नहीं के बराबर है।
बताते चलें कि गर्मी की तपिश से लू से बचाव हेतु जहां विद्यालय 16 को खुलने वाले थे वही 18 जून तथा फिर बाद में 28 जून दिन तक बंद करने के आदेश सारण जिला अधिकारी के द्वारा दे दिया गया था। प्रतिदिन इस बारिस के आस में किसान भी टकटकी लगाए हुए थे कि कहीं इंद्रदेव बारिश की बूंदे टपकाते है तो खेती भी किया जा सके।