ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनाने के लिए जिले की प्रत्येक तहसील पर लगेंगे शिविर!
संवाददाता : सुरेश सैनी
झुंझुनू (राजस्थान): अभ्यर्थियों की मांग को देखते हुए विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं एवं भर्तियों के लिए आवशयक ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनाने हेतु जिले की प्रत्येक तहसील पर विशेष शिविर लगाए जाएंगे । अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि अभ्यर्थियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनाने के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाएं। उन्होंने बताया कि शिविर आयोजित होने से अभ्यर्थियों को कम समय में प्रमाण पत्र उपलब्ध हो सकेंगे।
26 जून को मनाया जायेगा अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस!
झुंझुनू जिले में सोमवार 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस एवं अवैध तस्करी के खिलाफ जागरूकता फैलाने हेतु सभी सरकारी कार्यालयो में नशा नहीं किये जाने की शपथ कार्याक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिला कलक्टर डॉ खुशाल ने बताया के सोमवार को जिले के सभी कार्यालयो एवं अधीनस्थ कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी सुबह 11 नशा नही करने की शपथ लेंगे। गौरतलब है की नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी को रोकने के लिए हर साल 26 जून को पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस यानि विश्व ड्रग दिवस मनाया जाता है। साथ ही लोगों को ड्रग्स के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाता है।
रेडक्रॉस सोसायटी जिले के टी.बी. मरीजों को बांटेगी पोषण किट!
झुंझुनू जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत भामाशाह के माध्यम से टीबी मरीजो को पोषण किट उपलब्ध कराये जायेगें। रेडक्रॉस सोसायटी के जिला सचिव मो. अनीस खान ने बताया कि जिले भर के टीबी रोगियों के लिए पोषण किट वितरण की व्यवस्था जिला रेडकॉस सोसायटी व भामाशाह के माध्यम से की जायेगी। उन्होंने बताया की अभियान की शुरूआत झुझुनू शहर के 50 रोगियों से की जायेगी। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विजय मान्जू ने बताया की टीबी मुक्त भारत अभियान का आयोजन 100 दिवस तक किया जायेगा। डब्लू एच ओ के कन्सल्टेन्ट डा० मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले भर के जरूरतमन्द टीबी रोगियों की पहचान कर ग्राम स्तर पर सरपंच के तथा शहरी क्षेत्र में वार्ड पार्षदों व अन्य जन प्रतिनिधियों के माध्यम से उन्हें किट वितरित करवाये जायेगे। अभियान में सहयोग व इच्छुक भामाशाह जिला क्षय रोग अधिकारी एवं रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव से संपर्क कर सकते है।
शनिवार से यहां आयोजित होंगे महंगाई राहत कैंप!
झुंझुनूं राज्य सरकार द्वारा आमजन को महंगाई से राहत दिलाने तथा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के निवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में प्रशासन गावों के संग एवं प्रशासन शहरो के संग अभियान का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 24 जून से उदयपुरवाटी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मणकसास में, नवलगढ़ के वार्ड 27 का शिविर हिमायतुला इस्लाम मिडिल स्कूल बड़ी मस्जिद के पीछे नवलगढ़ में, झुंझुनू के वार्ड 53 एवं 54 का शिविर रानी सती गर्ल्स स्कूल में, चिड़ावा के वार्ड 37 एवं 38 का शिविर श्याम मंदिर गेस्ट हाउस में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जायेगा।