बिहार बोर्ड न्यूज: इंटर में एडमिशन 27 जून से!

/// जगत दर्शन न्यूज़
पटना (बिहार): बहुत दिनों से प्रतीक्षा कर रहे बिहार के 10 वी पास विद्यार्थियों में आई अब खुशी। बिहार बोर्ड ने जारी किया इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए तिथि।
बताते चलें कि बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा फल बहुत ही पहले घोषित कर दी गई थी। वही विद्यार्थियों ने 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए टकटकी लगाए हुए बैठे थे। अब उनके इंतजार की घड़ी समाप्त होने वाली है।
बताते चलें कि बिहार बोर्ड ने इलेवंथ में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट तैयार कर ली है, जो बिहार बोर्ड के साइट या OFSS पर 27 जून को अपलोड कर दी जाएगी। वही पहली मेरिट लिस्ट के अनुसार विद्यार्थी 27 जून से 3 जुलाई 2023 तक संबंधित महाविद्यालयों में नामांकन करा सकते हैं।