ट्रेन की ठोकर से अज्ञात वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: छपरा बलिया रेलखंड पर माँझी के समीप स्थित रेलपुल पर शनिवार को ट्रेन की ठोकर लगने से एक अज्ञात अधेड़ ब्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया। रेल पुल के पाया नम्बर छह तथा सात के मध्य पटरी के बीचोबीच खून से लथपथ पड़े जख्मी ब्यक्ति पर रेल पुल में ट्रैक बदलने के काम में जुटे मजदूरों की नजर पड़ी। मजदूरों ने तत्काल उसे उठाकर रेलपुल से बाहर निकाला तथा रेल पुलिस के सहयोग से एम्बुलेंस पर लाद कर उसे माँझी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचा दिया। हालाँकि चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे चिन्ताजनक स्थिति में छपरा रेफर कर दिया।
जख्मी ब्यक्ति के सिर तथा पैर में कटे फटे के कई निशान दिख रहे थे। वह शर्ट पेंट पहने हुए है हालाँकि उसकी जेब से पहचान का कोई कागजात बरामद नही हुआ है। समाचार लिखे जाने तक जख्मी ब्यक्ति बेहोशी की हालत में था तथा उसकी पहचान नही हो सकी थी।