चौकीदार देवनाथ माँझी का ड्यूटी के दौरान ब्रेन हेमरेज!
इलाज के दौरान निधन!
सारण (बिहार): संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी नगर पंचायत क्षेत्र के दक्षिण टोला निवासी तथा स्थानीय थाना में कार्यरत 55 वर्षीय चौकीदार देवनाथ माँझी का रविवार की शाम पटना में इलाज के दौरान निधन हो गया।
बता दें कि पिछले शुक्रवार को पटना में चौकीदारी की ट्रेनिंग के दौरान स्व. माँझी ब्रेन हैमरेज के शिकार हो गए थे तथा चिंताजनक स्थिति में उन्हें पटना पीएमसीएच में एडमिट कराया गया था। इधर सोमवार की सुबह स्थानीय माँझी श्मसान घाट पर उनका दाह संस्कार सम्पन्न हो गया। मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र भरत माँझी ने दी। मृतक चौकीदार की शवयात्रा में बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण तथा पुलिसकर्मी आदि शामिल हुए।
बताते चले कि लगभग दो माह पूर्व मृतक के अनुज व माँझी थाना में कार्यरत चौकीदार छोटे माँझी का निधन भी ब्रेन हैमरेज के कारण हो गया था। दो माह के भीतर दोनो भाइयों की मौत से पूरा गांव शोकाकुल है तथा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।