वर्ल्ड एनवार्मेंट डे पर मेडिकल चेक अप का आयोजन!
सारण (बिहार): वर्ल्ड एनवार्मेंट डे (World Environment Day) के अवसर पर सरस्वती पाली क्लिनिक कोपा बाजार के सौजन्य से समाजसेवी राम नारायण यादव के पहल पर और कोपा प्राग्या क्लासेस कोचिंग के संस्थापक नागेन्द्र यादव के सहयोग से प्राग्या कोचिंग के परिसर में एक फ्री मैडिकल शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें क्लिनिक के डाक्टर रेनी कुमारी (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ) ने कोचिंग के सैकड़ों छात्राओं का रूटिन हेल्थ चेकअप कर उन्हें हेल्थ से संबंधित जानकारियां दी। इसके साथ ही छात्राओं द्वारा बताये गये बीमारियों का उचित इलाज कर हेल्थ के प्रति सचेत किया गया।
अपने चेकअफ के दौरान डाक्टर रेनी कुमारी ने कहा की आज भी टिनेज एज के बच्चों में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता का अभाव होने के कारण बच्चे हाइजीन और सेनीटेशन का ख्याल नहीं रख पाते है और अन्दर हीं अंदर बिमार रहते है। अपने परिजनों को नहीं बता पाते है, जिसके कारण बिमारी बच्चों के पढाई में भी बाधक बनती है और बच्चे मन लगाकर पढाई नहीं कर पाते है।
समाज सेवी राम नारायण यादव ने कहा कि सचमुच बच्चों में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता का अभाव है। इसलिए विभिन्न जगहों पर इस तरह का मैडिकल शिविर आयोजित कर डाक्टर रेनी कुमारी के द्वारा हेल्थ के प्रति उचित सलाह व इलाज किया जाता रहेगा। इस दौरान कोचिंग के शिक्षक दरोगा प्रसाद यादव व अभिमन्यु पांडे भी मौजूद रहे।