मंड्रेला के सर्वे समाज के लोग मिले सांसद नरेंद्र कुमार से!
झुँझुनू (राजस्थान) सुरेश सैनी: मंड्रेला ग्राम के सर्व समाज के लोग सोमवार को झुंझुनूं सांसद नरेन्द्र कुमार से मिले और कुमावत समाज के दुबई मे लापता व्यक्ति अनिल कुमार (पुत्र नोरंगलाल निवासी मंड्रेला) को ढूँढने की गुहार लगायी।
बताते चले कि अनिल कुमावत जो कि 22 जनवरी 2021 को जयपुर एयरपोर्ट से दुबई मजदूरी करने गया था वह लगभग दो महीने घर वालों के सम्पर्क मे रहा। उसके बाद 21 मार्च 2021 को घर वालों से अंतिम बार बात हुई। उसके बाद उसका ना कोई फ़ोन आया और ना कोई सुचना मिली।
अनिल कुमार शादी सुदा है। इनके दो बच्चे भी है। इनकी पत्नी और इनके माता पिता का रो रो कर बुरा हाल है। इनके पिता नोरंगलाल जो चाय कि दुकान चलाकर घर का गुजारा कर रहे है।
इस मौके पर मंडेला सरपंच कुलदीप सिंह शेखावत, भाजपा मंडेला मंडल अध्यक्ष ओम सोनी, विनोद सिंह निर्वाण, ख्यालीराम कुमावत, विनोद सोनी, रत्नलाल कुमावत, प्रमोद कुमावत, देबू कुमावत, रितिक वर्मा, भादर कुमावत, जयपाल निर्वाण, पवन कुमावत, राधेश्याम सींघाठीया, बनवारी सिंघाठीया, रघुवीर ठेकेदार, गणेश कुमावत, मोहरसिंह कुमावत सहित बड़ी संख्या मे कुमावत समाज के लोग उपस्थित रहे।