बैंक में दो माह से प्रिंटर खराब!
पासबुक अपडेट नही होने से ग्राहक परेशान!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के कोहड़ा बाजार स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के प्रिंटर में तकनीकी गड़बड़ी के कारण पासबुक अपडेट का कार्य करीब दो माह से ठप है। पासबुक अपडेट नही होने के कारण लेनदेन व शेष राशि की पूरी जानकारी नही मिल पाने के कारण ग्राहक काफी परेशान हैं। दर्जनों नए ग्राहक ऐसे हैं जिनका खाता खुल चुका है मगर पासबुक नही मिल पाने के कारण वे बैंक का चक्कर लगा रहे हैं।
लोगों ने बताया कि एलआईसी समेत कई संस्थानों में उनकी योजना पूरी हो चुकी है। मगर पासबुक उपलब्ध नही करा पाने के कारण बैंक खाते में भुगतान सम्भव नही हो पा रहा है। बुधवार को बैंक पहुंचे कई महिला व पुरुष खाताधारियों ने बताया कि यहां हमेशा लिंक की भी समस्या बनी रहती है, जिससे रुपए की जमा-निकासी नही हो पाती। रुपए की निकासी नही होने से घरेलू खर्च चलाने, चिकित्सा, खेती-बाड़ी आदि जैसे महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित होते हैं। यह स्थित वर्तमान में क्षेत्र के प्रायः सभी ग्रामीण बैंकों की बतायी जा रही है।
इस सम्बंध में पूछे जाने पर कोहड़ा बाजार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक कमलेंद्र नाथ ने बताया कि प्रिंटर में आयी तकनीकी गड़बड़ी की शिकायत विभाग के वरीय पदाधिकारियों से कर दी गई है। जैसे हीं तकनीकी गड़बड़ी ठीक होगी पासबुक अद्यतन से सम्बंधित ग्राहकों की परेशानी दूर हो जाएगी।
*