बकरीद पर्व को लेकर माँझी थाना में हुई शांति समिति की बैठक!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: सोमवार को माँझी थाना परिसर में ईद-उल -अजहा को लेकर स्थानीय समाजसेवी व जन प्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक समपन्न हो गई। माँझी थाना परिसर में थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास की अध्यक्षता में हुई बैठक में जनप्रतिनिधियों ने बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया। बैठक में दोनों समुदायों के सदस्यों व ग्रामीणों से थानाध्यक्ष ने शांतिपूर्ण माहौल में पर्व सम्पन्न कराने में सहयोग करने की अपील की। माँझी के थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एएसआई संजय कुमार भारती नसीम अहमद मुखिया पूर्व मुखिया अख्तर अली उमाशंकर ओझा विकेश कुमार सिंह तथा हसनुद्दीन खान समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।