अनुराग तिवारी ने दरौली को किया गौरवान्वित!
सिवान (बिहार) संवाददाता श्रीकांत सिंह: तरीवनी निवासी शिक्षक घनश्याम तिवारी के पुत्र अनुराग तिवारी ने बीपीएससी द्वारा आयोजित विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सहायक प्राध्यापक की प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता दर्ज कर बने असिस्टेंट प्रोफेसर।
12 जून 2023 को पटना अधिवेशन भवन में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार प्रसाद व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के कर कमलों द्वारा लोकनायक जेपी प्रौद्योगिकी संस्थान छपरा (विद्युत अभियंत्रण) में नवनियुक्त सहायक अध्यापक के पद पर कार्य करने के लिए नियुक्ति पत्र दी गयी। अनुराग तिवारी ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत, लगन, माता- पिता बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन को दी। यह शुभ समाचार सुन प्रखंड वासियों ने खुशी जाहिर की। बधाई देने वालों में राधेश्याम तिवारी, अजय कुमार, ओमप्रकाश सिंह, संतोष तिवारी, अवधेश यादव, संजय कुशवाहा, पंकज मद्धेशिया, दिलीप ओझा, रमेश बैठा, दिलीप चौधरी, मनोज कुमार राम आदि रहें। सबने अनुराग तिवारी को युवाओं का प्रेरणा स्रोत बताया।