जमीनी विवाद के मारपीट में गयी एक और महिला की जान!
सारण (बिहार): मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में जमीनी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक महिला की जान चली गयी। बताया जाता है कि एक सप्ताह पूर्व हुए मारपीट में घायल महिला का इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा था। आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों मे मातम छा गया। मृतक बंगरा गांव निवासी स्वर्गीय दिनेश राय की 55 वर्षीय पत्नी ज्ञानती कुंवर के रूप में हुई। वहीं मृतक महिला की शव का पोस्टमार्टम करा गांव लाकर दाह संस्कार भी करा दिया गया।
घटना के बारे परिजनों ने बताया की बीते सप्ताह एक विवादित जमीन पर मकान बनाने के लिए मारपीट हो गयी, जिसमें पांच महिला व पुरुष घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया। वहीं उक्त महिला की गंभीर हालत देख कर बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। जहाँ इलाज के दौरान महिला की आज मौत हो गई। इस मामले में थाना पुलिस के पास पहले ही प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वही शव को गांव पहुंचे ही मौके पर थाना पुलिस भी पहुंच गई व जांच पड़ताल करने लगी। मृत महिला की चार पुत्र एवम एक पुत्री है।