लापता पुत्र मोह में फंसाकर जालसाज ने उड़ाए 4 लाख रुपये!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: 28 माह से लापता पुत्र को सकुशल वापस लौटाने का झांसा देकर एक शातिर जालसाज ने पीड़ित दम्पत्ति से चार लाख रुपये ठग कर चंपत हो गए।
मामला माँझी प्रखण्ड मुख्यालय के समीप गुरुवार के देर शाम की है। इस सम्बंध में पीड़ित दम्पत्ति ने माँझी थाना में लिखित आवेदन देकर कथित जालसाज से रुपया वापस दिलाने हेतु पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
पीड़ित दम्पत्ति व माँझी थाना क्षेत्र के झखडा टोला निवासी दीपक कुमार सिंह तथा बिन्दु देवी ने बताया कि लगभग 28 माह पूर्व उनका 22 वर्षीय बड़ा पुत्र सुरजदीप कुमार सिंह अपने घर से रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था। काफी खोजबीन के बाद भी अबतक उसका कोई सुराग नही मिल सका है। दम्पत्ति ने बताया कि तीन दिन पहले एक अज्ञात युवक दाउदपुर स्थित उनके दुकान पर आया व उनके लापता पुत्र के छपरा शहर के गांधी चौक स्थित कंस्ट्रक्शन कंपनी में होने की बात कही। यह बात सुनते ही पिता की आंखों में पुत्र को जीवित पाने की उम्मीद जग गई। जालसाज युवक ने पीड़ित पिता को बताया कि वह गुरुवार को उनके पुत्र को लेकर माँझी ब्लॉक के समीप लाकर छोड़ जाएगा। इसके एवज में उसने परिजनों से कथित रूप से दस लाख रूपये की डिमांड की। हालाँकि परिजनों द्वारा इतनी मोटी रकम देने में असमर्थता जताने पर मामला चार लाख रुपये में तय हो गया। तय समय के मुताबिक कथित जालसाज अपने एक अन्य दोस्त के साथ गुरुवार की शाम माँझी ब्लॉक पहुँचा तथा लापता युवक की माता को बगल के एक बगीचे में ले जाकर चार लाख रुपये का झोला लेकर झांसा दे दिया। दरअसल वह झोला लेकर कब नजरो से गायब हुआ पता ही नही चला। माता द्वारा अपने बेटे को हवाले करने की बात कहने पर जालसाज ब्लॉक तक उनके साथ पैदल आया। उसने बेटे को गाड़ी से उतारकर लाने की बात कहकर अचानक रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। हालांकि इसी बीच पीड़ित के साथ आये एक बच्चे ने चोरी छिपे जालसाज की फोटो मोबाइल में कैद कर ली।
बाद में ठगी के शिकार रोते बिलखते माँझी थाना पहुँचे दम्पत्ति ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई। दम्पत्ति ने कहा कि पुत्र मोह में फंसकर हम लोग जालसाज के झांसे में फंसकर ठगी के शिकार हो गए। इस सम्बंध में पूछे जाने पर माँझी के थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने कहा कि पीड़ित दम्पत्ति के आवेदन के आलोक में पुलिस जालसाज के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।