आठ सूत्री मांगों को लेकर शिक्षकों ने किया जोरदार धरना प्रदर्शन!
गोपालगंज (बिहार): बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर आज शनिवार को शिक्षको की 8 सूत्री मांगो को लेकर जिले के अंबेडकर चौक पर धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमे जिले के प्रत्येक प्रखंडो से शिक्षक एवम शिक्षिका बहनों ने भाग लिया।
आज के धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक श्री लाल दीप नारायण राय ने किया। मंच का संचालन श्री विश्वरंजन स्वरूप पाठक ने किया। धरना को शिक्षक श्री छोटेलाल प्रसाद गुप्ता, बंशीधर मिश्रा, वीरेश्वर सिंह, रामबाबू गुप्ता, प्रकाश नारायण, मिथिलेश सिंह, नरेंद्र सिंह ,शंकर महतो, शंकर यादव, अशफाक अहमद, राजेंद्र प्रसाद अरविंद तिवारी, डॉ सुशील कुमार सिंह, तुलसीदास पांडे, कमलेश्वर प्रसाद, हरकेश कुमार राय, अजय कुमार, राजीव कुमार मिश्रा व जिला प्रवक्ता रौशन कुमार सहित दर्जनों शिक्षकों ने संबोधित किया।
8 सूत्री मांग
1. बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियमावली 2023 में संशोधन करते हुए बिना किसी परीक्षा के स्थानीय निकाय द्वारा नियुक्त सभी शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देते हुए अध्यापक नियुक्ति नियमावली 2023 से आच्छादित किया जाए।
2. सभी शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए।
3. दिनांक 13012 1995 के पश्चात नियुक्त सहायक शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना करते हुए एमएससीपी वित्तीय उन्नयन का लाभ दिया जाए।
4. शिक्षक के मृत्यु उपरांत आश्रितों को अनुकंपा का लाभ देते हुए शिक्षक पद पर नियुक्त किया जाए एवं पूर्व से नियुक्त सभी अनुकंपा पर नियुक्त शिक्षकों को सहायक शिक्षक का वेतनमान तथा सेवा शब्द का लाभ दिया जाए।
5. केंद्र के अनुरूप दिए 25% से अधिक होने पर शहरी क्षेत्र में एचआरए में वृद्धि किया जाए।
6.शहरी क्षेत्र में कार्यरत स्थानीय निकाय द्वारा नियुक्त शिक्षकों को शहरी परिवहन भत्ता का लाभ दिया जाए।
7. छठे वेतन आयोग के अनुशंसा के आलोक में दिनांक 1 एक 2006 से सभी सहायक स्नातक शिक्षकों प्रधानाध्यापकों को सीरियल 2 के अनुरूप ग्रेड पे के हिसाब से प्रवेश वेतन दिया जाए।
8.वर्ष वार वरीयता सूची बनाकर सभी सहायक स्नातक शिक्षकों प्रधानाध्यापकों को स्नातक एवं प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति दिया जाए एवं स्थानीय निकाय द्वारा नियुक्त बेसिक ग्रेड के शिक्षकों को स्नातक शिक्षक में प्रोन्नति दिया जाए एवं स्नातक ग्रेड के शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति दिया जाए इन्हें भी एसीपी का लाभ दिया जाए।