सारण रत्न से सम्मानित हुए आयकर आयुक्त अजय कुमार सिंह
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: छपरा के नव निर्मित प्रेक्षा गृह में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टीवल में शनिवार को बिहार सरकार के कला एवम संस्कृति मंत्री जितेन्द्र कुमार राय ने अखिलेन्द्र मिश्र को बिहार रत्न तथा माँझी के डुमरी निवासी तथा उड़ीसा के भुवनेश्वर में पदस्थापित आयकर आयुक्त अजय कुमार सिंह को सारण रत्न से सम्मानित किया। दोनों कलाकारों को मंत्री श्री राय द्वारा शॉल व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। इससे पहले अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत उदघाटन किया। अपने सम्बोधन में मंत्री श्री राय ने सारण की धरती को कलाकारों का तीर्थस्थल बताया तथा बिहार सरकार द्वारा कलाकारो के हित में चलाई जा रही योजनाओं की पुरजोर चर्चा की।
कलाकार अखिलेन्द्र मिश्र ने सारण की मिट्टी को काफी उर्वरा बताया तथा सारण में नाट्य परम्परा को पुनर्जीवित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। समारोह में सारण रत्न से नवाजे गए आयकर आयुक्त अजय कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि अजब सिंह की गजब कहानी नामक बायोपिक फिल्म निराश हो चुके दिबयांग व खासकर बेरोजगार यवकों की जिंदगी में उम्मीद की एक नई किरण प्रस्फुटित करती है। उन्होंने पुरस्कार का असली हकदार अपने माता पिता को बताया। जिनके अथक प्रयास से ही वे विपरीत हालात में भी असम्भव को भी सम्भव करने में कामयाब हो सके हैं। विधान पार्षद प्रो बीरेन्द्र नारायण यादव ने प्रेक्षा गृह का नाम लोककवि भिखारी ठाकुर के नाम पर करने की मांग की।
समारोह को छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता, डॉ लालबाबू यादव, सारण जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि अमर राय, अमेरिकी अभिनेता जी ब्रेंडन हिल, पशुपति नाथ अरुण तथा लालबाबू सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया। संचालन अभिषेक अरुण ने किया। रेडियो मयूर के संयोजकत्व में आयोजित फ़िल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन रविवार की शाम को अजय सिंह द्वारा अभिनीत अजब सिंह की गजब कहानी के प्रदर्शन के साथ ही वार्षिक समारोह का विधिवत समापन किया जाएगा।