कर्नाटक के जमखंडी में प्रियंका गांधी ने मोदी पर कसा तंज! कहा- मैंने पहला ऐसा PM देखा है जो जनता के सामने कहता है कि- मुझे गाली दी जा रही है। PM के पास जनता की समस्याओं की लिस्ट नहीं है, बल्कि गालियों की लिस्ट है। वहीं मेरे भाई कहता है- गाली क्या, मैं देश के लिए गोली खा लूंगा। देखें पूरी वीडियो!
हमें अपने संवाद, समाचार, अपने क्षेत्र के घटना, गली मोहल्ले, अस्पताल, शिक्षा व्यव्स्था, प्रशासन आदि के खबरों से रु-ब-रु कराएं। हम उन्हें प्राथमिकता से प्रकाशित करेंगे।