जयमाला बड़ी बहन के साथ, शादी छोटी बहन के साथ!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: कन्या निरीक्षण के दौरान दूल्हे राजा के द्वारा दुल्हन के साथ शादी से इनकार करने के बाद बाराती और घरातियों के बीच जमकर गुत्थम गुत्थी हुई। इसकी जानकारी मिलने के बाद भारी संख्या में पहुँची माँझी थाना पुलिस की निगरानी में चट मंगनी पट ब्याह की तर्ज पर पंचायत ने छोटी बहन की मांग में दूल्हे राजा से सिंदूर दान करा दिया। उसके बाद बारातियों को सकुशल विदा करा दिया गया। यह लोमहर्षक घटना मांझी थाना क्षेत्र के भभौली गांव की है।
बताते चलें कि मंगलवार की शाम छपरा शहर के बिनटोली निवासी जगमोहन महतो के पुत्र राजेश कुमार की बारात ससमय भभौली गांव पहुँच गई। दुल्हन रिंकू कुमारी के पिता रामु बीन ने अपने दरवाजे पर सहृदय व पूरी श्रद्धा के साथ बारातियों की खूब आवभगत की। बैंड-बाजे व आर्केस्ट्रा के साथ बस पर सवार होकर खुशी- खुशी पहुँची बारात का स्वागत करने के बाद वधु पक्ष द्वारा द्वारपूजा की रस्म पूरी कराई गई। सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में जयमाला की प्रक्रिया भी पूरी हो गई। ततपश्चात रात के लगभग ग्यारह बजे आंगन में कन्या निरीक्षण का दौर चल ही रहा था कि दुल्हन की छोटी बहन पुतुल कुमारी चुपके से मकान के छत पर चढ़ गई और दूल्हे राजा को मोबाइल से फोन करके धमकी दी कि यदि आप मेरे साथ शादी नही करेंगे तो मैं छत से कूदकर अपनी जान दे दूँगी।
मौके की नजाकत को देखते हुए दूल्हे राजा ने आनन- फानन में कन्या निरीक्षण से अपने परिजनों व रिश्तेदारों को सूचना भेजकर जनवासे में वापस बुला लिया। इस दौरान जनवासे में दोनों पक्ष के लोग आर्केस्ट्रा देखने में मशगूल थे। बारातियों की इस अजीबो-गरीब हरकत को देख कर जनवासे में आ धमके घरातियों की बारातियों के साथ कहा सुनी होने लगी। बात मारपीट तक जा पहुँची और दोनों पक्ष के लोग आपस में गुत्थम- गुत्थी करने लगे। देखते हीं देखते वहाँ भगदड़ मच गई। आर्केस्ट्रा वाले अपना म्यूजिक सिस्टम समेट कर एक कोने में दुबक गए। इस दरम्यान रिश्तेदारों व ग्रामीणों के बीच बचाव से कुछ ही देर में मारपीट पर विराम लग गया। इसी बीच घरातियों ने दूल्हे राजा समेत कुछ रिश्तेदारों को आंगन में बुलाकर बंधक बना लिया और कथित रूप से लात घूसों से उनकी पिटाई शुरू कर दी। पिटाई के बीच दूल्हे की टोपी कहीं गुम हो गई। अफरा-तफरी देखकर भागे बारातियों ने किसी तरह बंधक बनाए जाने की घटना की सूचना माँझी थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर मुबारकपुर में छापेमारी करने गईं पुलिस लाइन की टीम व माँझी थाना पुलिस की टीम थोड़ी ही देर में घटनास्थल पर आ धमकी। हालात की जानकारी लेने के बाद बुधवार की अहले सुबह चार बजे पुलिस ने स्थानीय मुखियापति शैलेश्वर मिश्रा को मौके पर बुलाया तथा इस मामले में उनसे पहल करने का अनुरोध किया।
पुलिस व परिजनों के आग्रह पर श्री मिश्रा के अलावा बसपा नेता लक्ष्मण माँझी तथा मंजीत कुमार सिंह ने दोनों पक्ष के परिजनों, रिश्तेदारों व दूल्हे राजा से बात की। बाद में दोनों पक्षों के लोगों के अलावा दुल्हन ने भी अपनी छोटी बहन पुतुल कुमारी के साथ दूल्हा राजेश कुमार को शादी कर लेने की हामी भर दी। उधर पंचायती के बाद विवाह की रस्म अदायगी के लिए पुरोहित की खोजबीन शुरू हुई तो पता चला कि मारपीट के बाद से दोनों पक्ष के पुरोहित फरार हो गए हैं। फिर क्या था लोगों की सलाह पर ब्राम्हण मुखियापति ने मंत्रोच्चार के साथ सिंदूर दान की रस्म अदायगी करा दी तथा दूल्हा दुल्हन समेत बारातियों को सकुशल विदा करा दिया।