चलती हाइवा ट्रक में लगी आग! मची अफरा तफरी!
सारण (बिहार): छपरा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालगंज की बड़ी घटना सामने आई है। आज गुरुवार को छपरा की तरफ आ रही एक हाइवा ट्रक में अचानक आग लग गई। आनन-फानन में ड्राइवर ने गाड़ी से उतर अपनी जान बचाया। इस भयंकर आग को देख अफरा तफरी मच गई तथा ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गयी। वही ग्रामीणों नेआग बुझाने का भरसक प्रयास किया, पर आग पर काबू न पाए जाने के पश्चात फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी। सूचना पाकर पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि उक्त हाइवा ट्रक छपरा के तरफ आ रही थी।