जन सुराज पूर्वी चंपारण जिला कार्यालय में मनाया गया 'जन सुराज संकल्प दिवस'!
11 मई से हर गांवों में जन सुराज के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा!
मोतिहारी (पूर्वी चंपारण, बिहार): जन सुराज अभियान के तहत 2 मई को पूर्वी चंपारण के मोतिहारी स्थित जिला कार्यालय में संकल्प दिवस मनाया गया। जिला पदाधिकारियों ने बैठक में जन सुराज के संगठन विस्तार व आगामी भूमिकाओं पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए। जिला अध्यक्ष बीर प्रसाद महतो कार्यालय में मौजूद लोगों को संकल्प दिवस की बधाई दी और साथ मिलकर जन सुराज के विचारों को आम जनता तक पहुंचाने का संकल्प लिया। जन सुराज अभियान से निरंतर हर वर्ग के लोग जुड़ रहे हैं। जन सुराज पूर्वी चंपारण के सभापति मो. असलम मौजूद थे।
11 मई से पूर्वी चंपारण के सभी प्रखंडों में अभियान चला कर जन सुराज के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा!
जन सुराज जिला कार्यालय में जन सुराज संकल्प दिवस मनाया गया और इसके साथ जन सुराज के विचारों को कार्य समिति के लोगों ने हर गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया। कार्य समिति के गणमान्य लोगों ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार और बिहारियों के चतुर्दिक विकास के मकसद से जनता के सुन्दर राज की स्थापना करना जन सुराज का मकसद है। कार्यकारिणी की संपन्न बैठक में आगामी 11 मई से जन सुराज प्रखण्डों, पंचायतों एवं गांवों में बैठक कर लोगों को जन सुराज की सोच से अवगत करायेंगे तथा मोदी -नीतीश और राजद की सरकारों की विफलता से अवगत करायेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग सरकार के कुकर्मों से तंग आ गए हैं। बिहार के लोगों को जन सुराज अब विकल्प के रूप में दिखने लगा है। कार्यालय में मौजूद सभापति मो. असलम, अध्यक्ष बीर प्रसाद महतो, महासचिव जयमंगल प्रसाद कुशवाहा, प्रवक्ता डॉ मंंजर नसीम,महेश बैठा, चकिया अनुमंडल अध्यक्ष रामशरण यादव, अरेराज अनुमंडल अध्यक्ष कृष्ण कांत मिश्र, मोतिहारी के अवधेश गोपाल सिंह, रक्सौल के दिलीप कुमार, रणजीत सिंह, श्याम सुंदर सिंह,राजन राय समेत कई जन सुराजी मौजूद थे।