अनियंत्रित ट्रक ने 6 को कुचला! तीन की मौके पर ही मौत!

मुजफ्फरपुर (बिहार): सरैया थाना क्षेत्र के रेवा घाट के पास मुजफ्फरपुर-छपरा हाईवे पर हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार आज बुधवार को सुबह सड़क किनारे कुछ लोग तरबूज खरीद रहे थे। अचानक एक तेज रफ्तार से आ रही ट्रक अनियंत्रित हो तरबूज विक्रेता समेत 6 लोगों को रौंद दिया। ट्रक के नीचे दबने से तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की पहचान अब तक नहीं हुई है।
इस मामले में एसडीपीओ कुमार चंदन ने कहा है कि एक अनियंत्रित ट्रक द्वारा आधा दर्जन लोगों को कुचल दिया गया है। घटनास्थल से सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है तथा घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। वे अभी इलाजरत है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। मरने वालों की पहचान के लिए आसपास के थाने और स्थानीय लोगों की मदद भी ली जा रही है। जानकारी के अनुसार मरने लोकल ही होने की उम्मीद जताई जा रही है। इलाजरत घायलों के होश में आने पर पूछताछ की जाएगी। ट्रक को जब्त कर डिटेल्स खंगाला जा रहा है।