आईटीआई कॉलेज के 50 छात्रों का हुआ कैंपस सेलेक्शन!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के चकिया स्थित शिव कुमारी सिंह आई टी आई कॉलेज परिसर में एक मई को मजदूर दिवस के अवसर पर कॉलेज परिसर में राजस्थान की कम्पनी द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। सोमवार को कॉलेज परिसर में आईटीआई के एक वर्षीय व दो वर्षीय कोर्स की अंतिम परीक्षा में सम्मिलित होने वाले प्रशिक्षणार्थियों ने कैम्पस प्लेसमेंट में भाग लिया।
बता दें कि राजस्थान के मदरसन सुमि सिस्टम भिवाड़ी की कंपनी ने छात्रों का सेलेक्शन किया। इसमें साक्षात्कार के आधार पर कुल 50 छात्रों ने सफलता हासिल की। इस दौरान कॉलेज के प्रबंधक पृथ्वीराज सिंह ने अंतिम रूप से सभी सफल छात्रों को कंपनी द्वारा प्राप्त ऑफर लेटर प्रदान किया। कंपनी के एचआर द्वारा छात्रों को कंपनी के रूल-नियम से अवगत कराया गया। साथ ही सभी छात्रों को जॉब रॉल, सैलरी, खाने-पीने व रहने के बारे में बताया गया। एचआर द्वारा छात्रों की तकनीकि योग्यता की जांच करते हुए चयन के लिए साक्षात्कार लिया। मौके पर कॉलेज के सभी कर्मी आदि भी मौजूद थे।