माँझी में 4 दिन रहेगी बिजली गुल! जान लें कारण!
माँझी (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी विद्युत ग्रिड से कल शनिवार, रविवार, सोमवार तथा मंगलवार को सुबह नौ बजे से शाम के चार बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी। बिजली ठप रखने के पीछे मुख्य वजह यह है कि बिजली पोल व तार पर लटक रहे पेड़ व डाली की कटाई छंटाई की जाएगी। पेड़ों की कटाई छंटाई का कार्य पूर्ण होने के बाद से आंधी पानी के मौसम में भी विद्युत की आपूर्ति कभी वाधित नही होगी। यह जानकारी माँझी के जेई ने दी है। आप लोग सुबह शाम विद्युत से सम्बंधित तमाम कार्य निपटा लें। चार दिनों तक आपको होने वाली परेशानी का विभाग को खेद है।