युवक की संदिग्ध मौत! माँ को स्कूल छोड़ कर आया था युवक!
सिवान (बिहार): सिवान में एक युवक की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृत युवक के मां शिक्षिका के अनुसार युवक उसे विद्यालय पहुंचाकर आया था। छुट्टी के बाद माँ को लेने युवक नहीं आया विद्यालय। माँ जब घर पर पहुंची तो देखा उसका बेटा फंखे से लटका हुआ है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की छानबीन में जुट गई है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
उक्त घटना सोमवार को जिले के नगर थाना क्षेत्र के सरदार गली की बताई जा रही है। मृतक की पहचान शीजान के रूप में हुई है। मृतक की माँ एक स्कूल में शिक्षिका है और पिता आर्मी से रिटायर हैं। नगर थाना क्षेत्र के इस्लामिया हाईस्कूल के पीछे सरदार गली में उसके कमरे से शीजान का शव पंखे से लटके हुए बरामद किया गया है। घटना के बारे में मृतक की मां ने बताया कि वह भादा गवर्नमेंट स्कूल में शिक्षिका है। सोमवार की सुबह सीजान उन्हें बाइक से स्कूल छोड़ने गया था। कहा था कि छुट्टी के पश्चात आकर लेने आऊंगा। जब छुट्टी के बाद उसकी मां घर पहुंची तो रूम का दरवाजा बंद था। आसपास के लोगों को बुलाकर घर का दरवाजा तोड़वाया गया तो युवक पंखे से लटका हुआ था। मृतक शीजान के पिता अबरार अली रिटायर आर्मी के जवान हैं तथा अभी वे दिल्ली में ही रहते हैं। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक का पैर जमीन से सटा हुआ था और पंखे में लटका हुआ था। देखने से मामला संदिग्ध लग रहा है। अबरार अली के पुत्र शीजान, सीवान इंजीनियरिंग कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र था। मृतक की मां ने बताया कि यह घटना कैसे हुई, इसकी जानकारी नहीं है। किसी से भी किसी तरह का विवाद भी नहीं था. घर पर सिर्फ दोनों मां-बेटा रहते थे, एक पुत्री है जो पिता के साथ दिल्ली में रहती हैं।