शराब तस्कर का पीछा करती पुलिस की गश्ती गाड़ी पलटी। शराब तस्कर फरार!
बिग ब्रेकिंग
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: बाइक सवार शराब तस्कर का पीछा करने के क्रम में माँझी पुलिस की गश्ती वाहन बांस के पेड़ से टकरा गयी और जाकर गड्ढे में पलट गयी। घटना माँझी के घोरहट मठिया की बताई जा रही हैं जहाँ आज मंगलवार को तड़के पुलिस की गश्ती गाड़ी शराब तस्कर की पीछा कर रही थी। उसी दौरान बांस से टक्कर खा कर गढ्ढे में पलट गयी। वहीं गश्ती वाहन में सवार पुलिस कर्मी आंशिक रूप से जख्मी भी हो गए है। घटना के पश्चात तस्कर शराब लेकर भागने में सफल हो गए। गश्ती वाहन को ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाल लिया गया है।