सारण: शराब तस्कर स्कैनर ऑपरेटर की चबा गए अंगुली!
चार तस्कर गिरफ्तार!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण में शराबबंदी को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त नजर आती है। इसको लेकर रोजाना माँझी थाना व उत्पाद विभाग के द्वारा जांच अभियान चलाया जाता है। सरकार के निर्देशानुसार अब सीमावर्ती राज्य यूपी से आ रहे प्रत्येक वाहन की जांच स्कैनर मशीन से होती रही है। वही हर रोज शराब तस्कर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार भी होते रहे है। परंतु अब शराब माफियाओं के द्वारा जांच टीम पर हमले भी सुनने को मिलते रहे है।
इसी क्रम में आज मंगलवार की शाम माँझी जांच टीम के साथ सुनने को आया। जब माँझी के जयप्रभा सेतु पर स्थित उत्पाद विभाग की टीम ने जांच अभियान में जांच करना शुरू किया तभी अचानक उत्पाद विभाग के चेकपोस्ट पर पहुँचे चार शराबियों ने पुलिसकर्मियों पर अचानक हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस तथा शराबियों के बीच जमकर लप्पड़ थप्पड़ भी हुआ। दोनों तरफ से हो रही मारपीट के दौरान एक शराबी ने स्कैनर ऑपरेटर रवि कुमार की एक उंगली अपने दांतों से चबा गया। आननफानन में ऑपरेटर को सदर अस्पताल पहुँचाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार हमलावर मढ़ौरा प्रखंड के बताए जा रहे है। माँझी पुलिस की तत्परता से चारों तस्करों को उत्पाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।