सारण: भीषण आगलगी से मची अफ़रातफ़री! घंटो मसक्कत के पश्चात आग पर पाया गया काबू!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: दाउदपुर थाना क्षेत्र के बेलदारी व बरवां गांव के बीच नहर व मुख्य सड़क के किनारे चंवर व झाड़ी में गुरुवार को अचानक भीषण आग लग गई। देखते हीं देखते करीब डेढ़ किलोमीटर के दायरे में आग फैल गई। आग कहीं गांव में न पहुंच जाय यह सोंचकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। उसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। इस बीच ग्रामीणों ने आग की विभीषिका को देखते हुए तुरंत दाउदपुर थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम को सूचना दी। उसके बाद थानाध्यक्ष ने तुरंत अग्निशमन वाहन को घटना-स्थल पर रवाना किया। बाद में कोपा थाना को भी मिले अग्मिश्मन वाहन को लाया गया। अग्निशमन कर्मी जितेश कुमार यादव, अजित कुमार सिंह, गृह रक्षक सुदर्शन राय, हमीद खां आदि एवं ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद करीब पांच घण्टे बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया। आग बुझाने के दौरान नहर मार्ग व बेलदारी से बरवां गांव की ओर जाने वाली सड़क पर आवागमन ठप रहा। ग्रामीणों व राहगीरों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही।