रिपोर्ट वीरेश सिंह
वाराणसी (उत्तरप्रदेश): रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल अन्तर्गत सिंहपुर स्टेशन पर गाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा।
निरस्तीकरणः
- दुर्ग से 19 अप्रैल, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रही
- छपरा से 21 अप्रैल, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
*मार्ग परिवर्तन*
- दुर्ग से 19 अप्रैल, 2023 को प्रस्थान करने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडिया-कछपुरा-जबलपुर-कटनी-प्रयागराज-वाराणसी के रास्ते चलाया जा रहा है।
- गोंडिया से 19 अप्रैल, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15232 गोंडिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कछपुरा-जबलपुर-प्रयागराज- वाराणसी-समस्तीपुर-सोनपुर के रास्ते चलाया जा रहा है।
ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन!
जनता की सुविधा हेतु 09183/09184 मुम्बई सेन्ट्रल-बनारस-मुम्बई सेन्ट्रल ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 03,10,17,24,31 मई 2023 से 07,14,21एवं 28 जून, 2023 तक प्रत्येक बुधवार को मुम्बई सेन्ट्रल से तथा 05,12,19,26 मई,2023 से 02,09,16,23 एवं 30 जून, 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को बनारस से 09 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
09183 मुम्बई सेन्ट्रल-बनारस ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 03 मई से 28 जून, 2023 तक प्रत्येक बुधवार को मुम्बई सेन्ट्रल से 22.50 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 23.28 बजे दूसरे दिन वापी से 01.05 बजे, सूरत से 03.29 बजे, वडोदरा से 05.15 बजे, रतलाम से 08.50 बजे, कोटा से 12.20 बजे, सवाई माधोपुर से 13.40 बजे, गंगापुर सिटी से 14.33 बजे, भरतपुर से 16.42 बजे, अछनेरा से 17.05 बजे, आगरा फोर्ट से 17.50 बजे, टुण्डला से 19.25 बजे, षिकोहाबाद से 20.17 बजे, मैनपुरी से 21.07 बजे, भोगांव से 21.27 बजे, फर्रूखाबाद से 23.15 बजे, तीसरे दिन कन्नौज से 00.15 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 02.25 बजे, लखनऊ से 04.25 बजे, रायबरेली से 05.55 बजे, अमेठी से 06.52 बजे, प्रतापगढ़ से 07.35 बजे, जंघई से 08.32 बजे तथा भदोही से 09.02 बजे छूटकर बनारस 10.30 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में 09184 बनारस-मुम्बई सेन्ट्रल ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 05 मई से 30 जून, 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को बनारस से 14.30 बजे प्रस्थान कर भदोही से 15.17 बजे, जंघई से 15.44 बजे, प्रतापगढ़ से 17.15 बजे, अमेठी से 17.48 बजे, रायबरेली से 18.45 बजे, लखनऊ से 21.25 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 22.20 बजे, दूसरे दिन कन्नौज से 01.00 बजे, फर्रूखाबाद से 03.00 बजे, भोगांव से 03.50 बजे, मैनपुरी से 04.12 बजे, शिकोहाबाद से 05.12 बजे, टुण्डला से 06.52 बजे, आगरा फोर्ट से 07.40 बजे, अछनेरा से 09.00 बजे, भरतपुर से 10.02 बजे, गंगापुर सिटी से 11.30 बजे, सवाई माधोपुर से 12.20 बजे, कोटा से 13.50 बजे, रतलाम से 17.55 बजे, वड़ोदरा से 21.54 बजे, सूरत से 23.44 बजे, तीसरे दिन वापी से 01.10 बजे तथा बोरीवली से 03.39 बजे छूटकर मुम्बई सेन्ट्रल 04.35 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित इकोनामी श्रेणी के 02, पेन्ट्रीकार का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 01101/01102 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनल ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 02 मई, 2023 एवं 06 जून,2023 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से तथा 03 मई, 2023 एवं 07 जून, 2023 को बनारस से किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
01101 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-बनारस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 02 मई, 2023 एवं 06 जून, 2023 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 12:15 बजे प्रस्थान कर थाणे से 12:38 बजे, कल्याण से 13.00 बजे, इगतपुरी से 14:45 बजे, नासिक रोड से 15:35 बजे, भुसावल से 19:30 बजे, खण्डवा से 21:45 बजे दूसरे दिन इटारसी से 00:25 बजे, जबलपुर से 04:40 बजे, सतना से 08:30 बजे,मानिकपुर से 10:02 बजे, प्रयागराज छिवकी से 11:50 बजे छूटकर 16:00 बजे बनारस स्टेशन पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में 01102 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनल ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी तथा 03 मई, 2023 एवं 07 जून, 2023 को बनारस से 18:00 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज छिवकी से 21:25 बजे, मानिकपुर से 23:57 दूसरे दिन सतना से 03:35 बजे, जबलपुर से 06:35 बजे, इटारसी से 10:45 बजे,खण्डवा से 13:48 बजे, भुसावल से 15:40 बजे, नासिक रोड से 19:15 बजे,इगतपुरी 20:50 बजे,कल्याण से 21:25 बजे, थाणे से 21:53 बजे छूटकर 23:55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुँचेगी।
इस विशेष गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी 01, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 02 तथा एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।
दरभंगा-अजमेर-दरभंगा साप्ताहिक विशेष गाडी का संचलन दरभंगा से!
वाराणसी रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 05537/05538 दरभंगा-अजमेर-दरभंगा साप्ताहिक विशेष गाडी का संचलन दरभंगा से 19 अप्रैल से 31 मई, 2023 तक प्रत्येक बुधवार को तथा अजमेर से 20 अप्रैल से 01 जून, 2023 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को 07 फेरों के लिये किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।
05537 दरभंगा-अजमेर-दरभंगा साप्ताहिक विशेष गाडी 19 अप्रैल से 31 मई, 2023 तक प्रत्येक बुधवार को दरभंगा से 13.15 बजे प्रस्थान कर सीतामढ़ी से 14.25 बजे, बैरगनिया से 14.53 बजे, रक्सौल से 15.55 बजे, नरकटियागंज से 18.10 बजे, कप्तानगंज से 21.02 बजे, गोरखपुर से 22.40 बजे, खलीलाबाद से 23.25 बजे, बस्ती से 23.54 बजे, दूसरे दिन गोंडा से 01.50 बजे, सीतापुर से 04.58 बजे, शाहजहाँपुर से 07.14 बजे, बदायूँ से 09.45 बजे, कासगंज से 11.40 बजे, हाथरस सिटी से 13.04 बजे, मथुरा जं. से 14.15 बजे, अछनेरा से 15.15 बजे, बाँदीकुई से 18.12 बजे, जयपुर से 19.45 बजे तथा किशनगंज से 21.12 बजे छूटकर अजमेर 22.05 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में 05538 अजमेर-दरभंगा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 20 अप्रैल से 01 जून, 2023 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को अजमेर से 23.25 बजे प्रस्थान कर किशनगढ़ से 23.54 बजे, दूसरे दिन जयपुर से 01.50 बजे, बाँदीकुई 03.17 बजे, अछनेरा से 05.40 बजे, मथुरा जं. से 06.55 बजे, हाथरस सिटी से 07.42 बजे, कासगंज से 09.10 बजे, बदाूयँ से 10.53 बजे, शाहजहाँपुर से 13.17 बजे, सीतापुर से 16.20 बजे, गोंडा से 19.30 बजे, बस्ती से 20.40 बजे, खलीलाबाद से 21.12 बजे, गोरखपुर से 22.30 बजे, कप्तानगंज से 23.20 बजे, तीसरे दिन नरकटियागंज से 02.05 बजे, रक्सौल से 02.50 बजे, बैरगनिया से 03.39 बजे तथा सीतामढ़ी से 04.30 बजे छूटकर दरभंगा 06.50 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में एस.एल.आर. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 13, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनल ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन लोकमान्य तिलक टर्मिनल से!
वाराणसी रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं-01115/01116 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनल ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रत्येक मंगलवार 25.04.2023 से 20.06.2023 तक 9 ट्रिप में एवं गोरखपुर से प्रत्येक बुधवार को 26.04.2023 से 21.06.2023 तक 09 ट्रिपों के लिये किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।
गाड़ी सं-01115 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी प्रत्येक मंगलवार 25.04.2023 से 20.06.2023 तक लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 12:15 बजे प्रस्थान कर इगतपुरीसे 14:45 बजे,खण्डवा से 21:45 बजे दूसरे दिन मानिकपुर से 10:02 बजे,बनारस से 16:15 बजे छुटकर 21:30 बजे गोरखपुर पहुँचेगी ।
गाड़ी सं-01116 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनल ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी प्रत्येक बुधवार को 26.04.2023 से 21.06.2023 तक गोरखपुर से 23:30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बनारस से 04:30 बजे,मानिकपुर से 10:12 बजे,खण्डवा से 20:13 बजे तीसरे दिन इगतपुरी से 03:15 बजे छुटकर 05:50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुँचेगी ।
इस गाड़ी की संरचना में सामान्य चेयरकार श्रेणी का 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 03,वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 15,वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 एवं एस एल आर डी श्रेणी के 02 कोचों समेत कुल 22 एल एच बी कोच लगेंगे।