प्रतिष्ठात्मक श्री शतचंडी महायज्ञ में पहुंचे शिवकुमार सिंह!
सारण (बिहार): माँझी प्रखण्ड के महम्मदपुर पंचायत के ज्ञानी छपरा में स्थित काली मंदिर के जीर्णोद्धार व प्रतिष्ठात्मक श्री शतचंडी महायज्ञ के दूसरे दिन रंजीत सिंह के अनुज शिवकुमार सिंह का हुआ आगमन।
इस अवसर पर यज्ञ समिति के सदस्य जितेंद्र सिंह, उमेश सिंह, बिगन सिंह, सरपंच धीरेंद्र सिंह व मनोज सिंह के द्वारा उन्हें अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत व सम्मानित किया गया। यह यज्ञ 5 मई को सम्पन्न होगा।