हजरत शाह मिरा दादा रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स पाक संपन्न!
सिवान (बिहार) संवाददाता मो.फरजान: रघुनाथपुर प्रखंड के फिरोजपुर स्थित हजरत शाह मिरा दादा रहमतुल्लाह अलैह का एक दिवसीय सालाना उर्स पाक 29 अप्रैल दिन शनिवार को देर रात संपन्न हो गया, जिसमें बाद नमाज़ मगरिब चादर पोशी की गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में जाएरीन हजरात ने शिरकत की। इस मौके पर मुल्क में अमन व सलामती की दुआ की गई, बाद नमाज़ इशा जलसे का आयोजन किया गया ।जिस्की शुरूआत हाफिज मोहम्मद हुसैन ने की अध्यक्षता मौलाना शमिम अहमद मिस्बाही ने की जबकि संचालन मौलाना शाह आलम सिवानी ने अंजाम दिया। मुख्य अतिथि के तौर पर मौलाना वसिम अकरम रिज़वी सिवानी उपस्थित रहे। वहीं शायरे इस्लाम अख्तर जया मुजफ्फरपुरी वह दिल्कश सिवानी ने लोगों का दिल मोह लिया। इस मौके पर हेदायतुल्लाह लाल बाबा हसनपुरा, हाफिज अब्दुल मतीन, हाफिज मोहम्मद फरजा़न, हाफिज अब्दुल रउफ, हाफिज हेदायतुल्लाह, हाफिज मोहम्मद अयाज़, हाफिज मोहम्मद शर्फुद्दीन, मौलाना इमरान मिस्बाही व अन्य ओलमा उपस्थित रहे।