मैट्रिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मिष्ठान खिला किया गया प्रोत्साहित!
सिवान (बिहार): भगवानपुर हाट प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय ब्रह्मस्थान के विद्यालय परिवार ने अपने पूर्व छात्रों द्वारा मैट्रिक की परीक्षा में प्रखंड टॉप करने वाले अमर कुमार 463 एवं रोहित कुमार यादव 458, पलक कुमारी 440, आदित्य कुमार श्रीवास्तव 439, चुलबुल कुमारी यादव 438, प्रियांशु कुमार यादव 428 ,रूबी कुमारी 427, अंजली यादव 424, अंशु शर्मा 423, सोनी श्रीवास्तव 416, तन्नु कुमारी 411तथा मनीष चौरसिया 408 अंक अर्जित करनेवाले उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को मिष्ठान खिला उनका मुंह मीठा किया एवं उन्हें सफल भविष्य की मंगलमयी शुभकामना देते हुए आगे के लिए प्रोत्साहित किया।
विद्यालय का गौरव बढ़ाने वाले इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को शुभ आशीष देने वालों में विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार शुक्ला, किरण बाला, विनयप्रताप सिंह, श्रीकांत सिंह, संजय कुमार, तनवीरुल होदा, कांति मैडम, सुल्ताना अब्बासी, बबीता कुमारी, पुष्पा कुमारी अवधेश सिंह, लालू कुमार प्रसाद आदि मौजूद रहे।