/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: बिहार में जाति आधारित जनगणना अभियान के दूसरे चरण में चार चरणों में आयोजित माँझी के 763 कर्मियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को सम्पन्न हो गया। माँझी दलन सिंह उच्च विद्यालय के सभागार में सम्पन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ट्रेनर राम पुकार महतो ने बताया कि माँझी में अगले 15 अप्रैल से प्रारम्भ जाति आधारित गणना का दूसरा चरण शुरू होगा जो 15 मई तक चलेगा। उन्होंने बताया कि मई माह के अंत तक कर्मी अपनी रिपोर्ट सारण जिला प्रशासन को सौंप देंगे। माँझी के बीडीओ रंजीत सिंह सीओ धनंजय कुमार तथा सांख्यिकी पदाधिकारी नीरज कुमार की देख रेख में चार चरणों में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 20 ट्रेनर तथा 763 कर्मियों ने भाग लिया।
ट्रेनर के रूप में रामकुमार महतो के अलावा प्रमोद कुमार दास, खुर्शीद आलम, अमल कुमार, माँझी बीना कुमारी, सैयद नौशाद अली, सुजीत कुमार माथुर, रूही कुमारी, राज कुमार राय, शत्रुघ्न साह, राम बाबू राम, गजेन्द्र प्रसाद, कुमार अमृत राज, डॉ तौसुम, विकास कुमार, जनकदेव कुमार उपाध्याय, ओम प्रकाश यादव, जुनैद कुरैशी, शशि भूषण चौधरी तथा विकास कुमार शामिल हुए।