डुमराव: मालगाड़ी पटरी से उतरी! आवागमन बाधित!
रिपोर्ट: वीरेश सिंह
डुमराव (बिहार): दानापुर मंडल के आरा-बक्सर रेलखंड के बीच डुमरांव स्टेशन के निकट (किमी 645/4) डाउन लुप लाइन पर आज 09.04.2023 को 11.52 बजे मालगाड़ी के 03 वैगन के अवपथन के कारण डाउन लाइन पर  ट्रेनों का परिचालन बाधित है।संबंधित अधिकारी घटनास्थल पर पहुच चुके हैं। दुर्घटना के कारण डाउन दिशा की  ट्रेनें, जिन्हें विभिन्न स्टेशनों पर निम्नानुसार विलंबित की गई है : 
1.  22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस बरूना में 12.01 बजे से।  
2.  03204  पंडित दीन दयाल उपाध्याय-पटना पैसेंजर स्पेशल चौसा में। 
3.  19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस चौसा में। 
4.  20802 नई दिल्ली-इसलामपुर मगध एक्सप्रेस दिलदारनगर में। 
5.  03650 बनारस-बक्सर पैसेंजर स्पेशल दरौली में।
डुमरांव स्टेशन के निकट (किमी 645/4) डाउन लुप लाइन पर मालगाड़ी के 03 वैगन के अवपथन के कारण इस रेलखंड पर ट्रेनों के आवागमन से जुड़ी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं  :
हेल्पलाइन नंबर
दानापुर: 06115-232398

  