सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के मांझी-ताजपुर सड़क पर राम नरेश यादव के चिमनी के पास सवारी गाड़ी के पलटनें से तीन व्यक्ति पूरी तरह से घायल हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एकाएक तेज रफ्तार से दौड़ते हुए एक गधा सामने आ गया, जिससे उक्त टेम्पू सड़क के किनारे पलट गई। हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से तीनों को इलाज के लिए ताजपुर प्राइवेट डाक्टर के पास पहुंचाया गया है तथा उनका इलाज चल रहा है। घायलों में एक चेफुल निवासी गोपाल जी प्रसाद के सात दो अन्य बताये जा रहे है।