एकमा में सीटी नर्सिंग होम का हुआ उद्घाटन!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: एकमा में सीटी नर्सिंग होम का हुआ उद्घाटन! उक्त समारोह में मुख्य अतिथि शिमला में पदस्थापित आईजी जय प्रकाश सिंह ने विधिवत फीता काट कर किया उद्घाटन। उक्त मौके पर शिक्षक व कवि बिजेन्द्र कुमार तिवारी, जदयू नेता निरंजन सिंह, रौशन कुमार सिंह, सतेन्द्र सिंह, पूर्व मुखिया व राजद एमएलसी प्रत्यासी जितेंद्र सिंह, मनोज सिंह दिग्विजय सिंह, भवानी मुन्ना सहित दर्जनों लोग रहे मौजूद।