विश्व पृथ्वी दिवस पर नन्हे सम्राटों ने बनाई सुंदर पेंटिंग्स!
सिवान (बिहार): मैरवा नई बाजार स्थित टाइनी टाट्स प्ले स्कूल के नन्हे-मुन्नों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर विश्व पृथ्वी दिवस (22 अप्रैल 2023) के दो दिन पूर्व से ही खूबसूरत पेंटिंग बनाने और क्राफ्ट के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने का कार्य किया। शिक्षिकाओं के सहयोग से बच्चों ने अपने अंदर छिपी उत्कृष्ट ड्रॉइंग-पेंटिंग कला का प्रदर्शन कर लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक से एक खूबसूरत चित्र बनाए तथा धरती संरक्षण के लिए लोगों से पौधारोपण, जल संरक्षण, जीव-जंतुओं को बचाने, वायु प्रदूषण रोकने, स्वास्थ्य के लिए साइकिल सवारी करने, वृक्षों की कटाई रोकने की अपील की।