शिक्षक नियमावली का हुआ विरोध! 25 को प्रखंड मुख्यालयों पर पुनः धरना प्रदर्शन!
गोपालगंज (बिहार): प्राथमिक शिक्षक संघ गोपालगंज के तत्वावधान में आज शनिवार को शिक्षक नियमावली 2023 को लेकर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के सभी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष व सचिव शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता शिक्षक लाल दीप नारायण राय ने किया। उक्त बैठक में शिक्षक नियमावली 2023 के खिलाफ देखने को मिला रोष। वहीं सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 25 अप्रैल 2023 को नई नियमावली 2023 के विरुद्ध में सरकार के खिलाफ एक दिवसीय आंदोलन करना है! उक्त तिथि को जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय पर 10:30 व्यापक धरना प्रदर्शन होगा। उसके बाद मुख्यालय पर प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। वहीं विद्यालय के कार्यदिवस में काला बिल्ला लगाकर आक्रोश जारी करना है! वही शिक्षकों ने बताया कि जब तक नियमावली में उनके मांगो के अनुरूप संसोधन नही किया जाता तब तक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा व दिन प्रतिदिन और भी धारदार होगा।
बैठक में मुख्यरूप से श्रीलाल दीपनारायण, छोटेलाल प्रसाद गुप्ता, रौशन कुमार, रामबाबू गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद, शंकर महतो, राकेश कुमार शुक्ल, बंशीधर मिश्र, विश्वरंजन स्वरूप पाठक के साथ पूरे संघ के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।