सारण: ट्रक और कार की टक्कर में दो लोग बुरी तरह से जख्मी!

सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत छपरा-सिवान मुख्य मार्ग के सोनिया गांव स्थित लाइन होटल के समीप गुरुवार को ट्रक और कार की टक्कर में दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। जख्मी लोगो मे छपरा काशी बाजार के जाने-माने व्यवसाई स्व.गोविंद पोद्दार के पुत्र हर्षवर्धन पोद्दार एवं इनके मित्र पटना निवासी संजय कुमार बताए जाते है।
घटना के बाद मौके पर पहुची दाउदपुर थाना पुलिस ने स्थानीय लोगो के सहयोग से दोनों घायलो के इलाज के लिए नजदीक के किलनिक मे भर्ती कराया जहाँ चिकित्सक ने तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना उस समय का बताया जाता है कि जब दोनों व्यक्ति यूपी के गोरखपुर में एक शादी समारोह में शामिल होकर अपनी स्विफ्ट कार से छपरा लौट रहे थे तभी सोनिया गांव स्थित लाइन होटल के समीप छपरा की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने विपरीत दिशा से कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमे दोनों कार सवार इस हादसे में गंभीर रूप से चोटिल हो गए। वहीं हादसे में कार का पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। वही दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया।