सारण की रिशु जेएसएससी परीक्षा के महिला वर्ग में बनी टॉपर!
क्षेत्र में खुशी!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण की रिषु कुमारी ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के द्वारा आयोजित ग्रामीण विकास विभाग की परीक्षा में महिला वर्ग में ओवर आल 23 वाँ रैंक प्राप्त कर व टॉपर बन अपने सारण जिले का नाम रौशन की है। बताते चले कि रिषु कुमारी मांझी प्रखंड के दाउदपुर थाना क्षेत्र के नसीरा गांव निवासी सुधांशु ओझा व मुन्नी देवी की पुत्री है। रिषु कुमारी ने 2018 में जेएसएससी के द्वारा आयोजित की गई परीक्षा में शामिल हुई थी, जिसका फाइनल रिजल्ट अभी हाल हीं में जारी किया गया है। इसमें रिषु का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है। रिषु कुमारी रांची में पंचायत सचिव के पद पर योगदान करेगी। हालांकि वह बीपीएससी की भी तैयारी कर रही है।
पढ़ाई में शुरू से हीं मेधावी रही रिषु पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी है। रिषु की बहन रोशनी कुमारी सीटेट की है, जबकि रवीना कुमारी तथा भाई सन्नी व सुमित अभी पढ़ाई करने के साथ हीं कम्पीटिशन की तैयारी में जुटे हैं। अपने गांव पर हीं रहकर ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल, ज्ञान मंदिर, मध्य विद्यालय व आदर्श उच्च विद्यालय कोहड़ा बाजार से मैट्रिक की है। रिषु की सफलता पर कमलेश कुमार प्रजापति, राजीव कुमार शर्मा, तारकेश्वर साह, धनंजय कुमार ओझा, लोकेश कुमार, रमाकांत प्रसाद, धर्मेंद्र प्रसाद, मुन्ना कुमार पांडेय, बिट्टू कुमार शर्मा, ओमप्रकाश कुशवाहा, डॉ. जमीर, गुड्डू कुशवाहा समेत अनेक लोगों ने बधाइयां दी है।