लोकेन्द्रसिंह भायल मण्डली बनेंगे भारतीय थल सेना के अधिकारी!
उदयपुर (राजस्थान): गांव मण्डली के निवासी 20 वर्षीय लोकेन्द्रसिंह भायल मंडली का भारतीय थल सेना में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा प्रतिवर्ष होने वाली परीक्षा में सीडीएस की परीक्षा, इंटरव्यू, मेडीकल व 26वी ऑल इंडिया मैरिट में आकर अन्तिम रूप से चयन हुआ। चयन होने पर पूरे परिवार, गांव व कॉलेज व मोहनलाल सुखाडिया यूनिवर्सिटी में खुशी का माहौल है। लोकेंद्र सिंह के पिता बाघ सिंह भायल मण्डली नायब सुबेदार से सेवानिवृत्त ओर निवर्तमान आबकारी पुलिस में थाना प्रभारी सुमेरपुर में नियुक्त है।
लोकेन्द्र ने बताया बताया कि अपने पिता व स्वयं का सपना था कि वह एक आर्मी में ऑफीसर बने, जो आज सपना साकार हुआ। इस सपने के पीछे अपने माता विद्या कंवर पिता बाघसिंह भायल स्कूल के समय गुरु रितेश दवे, डेनिस सिंघवी, भानु प्रताप सिंह राजपुरोहित कॉलेज व मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के गुरु जी व मामोसा एडवोकेट महेंद्र सिंह, परबतसिंह, मूल सिंह और बडी बहन भावना कंवर छोटा भाई हर्षपाल सिंह का पूर्ण सहयोग रहा।
वे भारतीय रक्षा एकेडमी देहरादून में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और प्रशिक्षण के बाद लेफ्टिनेंट के पद पर भारतीय थल सेना में सेवाएं देंगे।