रूपेश कुमार पर्वत बने एमजीपीपी के सारण जिला अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ)
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार): मिशन गरीब परिवर्तन पार्टी के सारण जिला के जिला अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) बने रूपेश कुमार पर्वत। बिहार के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार गिरि ने इस बात की जानकारी एक प्रेस नोट जारी कर दी।
बताते चले कि नव मनोनित जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार पर्वत छपरा जिले के मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के खैरा थाना के साहिमपुर गाँव के निवासी है।
एमजीपीपी द्वारा जारी मनोनयन पत्र में एमजीपीपी सुप्रीमो शैलेश कुमार गिरि ने रूपेश कुमार पर्वत द्वारा सभी जाति धर्म सम्प्रदाय के गरीबों किसानों, मजदूरों व बेरोजगारों के प्रति आत्मीयता, उनके सुख - दुख भागीदारी बनाये रखने तथा कुशल नेतृत्व को देखते हुए उनको जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है। रुपेश कुमार पर्वत के मनोनयन पर अनेक लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। बधाई व शुभकामना देने वालों में मनमोहन पर्वत, शैलेश पंडित, शिवशंकर पाण्डेय, राजू भारती, मनोज सिंह, प्रवेश प्रताप सिंह, राजू राय, रौशन कुमार, मनोज भारती, रमेश पर्वत, अनीष कुमार, रविचंद्र प्रकाश दास, अविनाश कुमार सिंह , राजीव श्रीवास्तव, विकाश श्रीवास्तव, दिलीप भारती, मनीष भारती, आदि सहित दर्जनों लोग शामिल है।
वहीं मिशन गरीब परिर्वतन पार्टी के बिहार प्रमुख शैलेश कुमार गिरि ने बिहार और देश के गोस्वामी बंधुओं का हूंकार किया है कि मात्र 1 प्रतिशत और उससे भी कम प्रतिशत के लोग जैसे राजभर इत्यादि संगठित होकर अपनी राजनैतिक हिस्सेदारी लेने का काम किया। लेकिन आप सब कब तक अपने मतों को हाईजैक होते देखेंगे। मैं, आप सभी अपने समाज के लोगों को संगठित होने का आह्वान करता हूं। आप संगठित हो क्योंकि जो बहुत पहले हो जाना चाहिए था जिसमें काफी देर हो चुका है। अब देर नहीं। आप कई क्षेत्रों में निर्णायक है और निर्णय देने में महती भूमिका निभाने की स्थिति में है।
वहीं नव नियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष- पश्चिमी क्षेत्र रूपेश कुमार ने अपने मनोनयन पर प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार गिरि, राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश गिरी, एस०बी० गोस्वामी कमीश्नर साहब, सोहन शर्मा, अरविंद गिरि संरक्षक गोस्वामी सुशील जी महाराज, संरक्षक सुशील जी महाराज व महंत राम प्रवेश पूरी जी सहित सभी प्रदेशों के प्रदेश स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि मैं दी गई जिम्मेदारी पर ईमानदारी पूर्वक खरा उतरने का प्रयास करुंगा।