कबीरपार में प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के लिए निकली भव्य कलश यात्रा!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखण्ड के कबीरपार स्थित काली मंदिर परिसर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कबीरपार काली मंदिर परिसर से निकाली गई कलश यात्रा में हाथी घोड़े तथा गाजे-बाजे के साथ स्थानीय युवक जय श्रीराम का उद्घोष कर रहे थे। कलशयात्रा में आगे-आगे यज्ञ के संयोजक व गणमान्य लोग चल रहे थे, जबकि इनके पीछे डीजे की धुन पर युवक-युवतियां थिरकते चल रही थीं।
रंग विरंगे परिधानों में सुसज्जित युवक-युवतियों के जय घोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर नरपलिया मियां पट्टी, दक्षिण टोला, थाना बाजार, माँझी ब्लॉक तथा माँझी चट्टी आदि स्थानों से होते हुए रामघाट पहुँचा। वहाँ मंत्रोच्चारण के साथ पवित्र सरयू से जल भर कर कलशयात्रा वापस रवाना हुई।
यज्ञ के बारे में शिक्षक कृष्णा सिंह ने बताया कि 26 अप्रैल से प्रारंभ यह यज्ञ 28 अप्रैल को सम्पन्न होगा। कलश यात्रा में मुख्य रूप से उमेश सिंह, मुकेश सिंह, अंजनी सिंह, राजू सिंह, मुन्ना सिंह व कौशल सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।