राजद के ज़िला उपाध्यक्ष ने दिया इफ्तार पार्टी! सैकड़ों लोग हुए शामिल!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सिवान (बिहार): संवाददाता मो. फरजान: रघुनाथपुर प्रखंड के फिरोजपुर गाँव में राजद के ज़िला उपाध्यक्ष सह कुशहरा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अफाक अहमद ने अपने पैतृक आवास पर रोज़दारो को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया।
बता दें कि रमजानुल मुबारक के पवित्र महीने में रोज़ा दारों को इफतार कराने वालों को भी रोज़ा के जैसा सवाब मिलता है, इस कारण अक्सर लोग रमजान जैसे पवित्र महीने में जगह जगह इफतार पार्टी का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर राजद विधायक पुत्र श्री सुरेन्द्र प्रसाद यादव, जदयु अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखण्ड अध्यक्ष मोहम्मद मतीन सिद्दीक़ी, कौमि तंज़ीम के पत्रकार मोहम्मद फरजान, डॉक्टर मौहम्मद रज़ा, नजरुल हक, आज़ाद फारूकी, लल्लू बाबा, अनजार अहमद एवं सैकडों लोगो ने शिरकत किया।