डॉ. पी.एन.सिंह डिग्री कॉलेज छपरा में शिक्षक प्रतिनिधि चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार): डॉ. पी.एन.सिंह डिग्री कॉलेज छपरा में शिक्षक प्रतिनिधि चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया गया है। मालूम हो कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के संबद्ध डॉ. पी.एन.सिंह डिग्री कॉलेज के लिए जारी ज्ञापांक संख्या 1416 (R) दिनाँक 5 अप्रैल 2023 का अनुपालन करते हुए डॉ. पी.एन.सिंह डिग्री महाविद्यालय के प्राचार्य सह निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नागेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा अध्यादेश जारी कर दिया गया है, जिसमें दानदाता एवं शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव प्रक्रिया ससमय पूरा करने के लिए सभी सम्मानित दानदाताओं से आग्रह किया गया है कि वे अपना प्रमाण पत्र प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से दिनांक 14 अप्रैल 2023 तक प्राचार्य को उपलब्ध कराने की कृपा करेंगे। साथ ही सम्मानित शिक्षक मतदाताओं से अपना मंतव्य लिखित रूप से देने के लिए भी आग्रह किया गया है।