ज़ूम ऐप्प पर आनलाइन बाल योग शिविर का हुआ सफल आयोजन!
/// जगत दर्शन न्यूज़
बेतिया (बिहार): "नैतिकवान बनने का सफर" फोरम के तहत बच्चों को त्रिदिवसीय योगाभ्यास व सुसंस्कार शिविर (3,4 व 5 अप्रैल 2023) का आयोजन लाइव ज़ूम ऐप्प पर किया गया, जिसमें उन्हें योग के नियमित अभ्यास का महत्व बताया गया। योगाभ्यास सत्र में, जो व्यंजना आनन्द के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। बच्चों को पद्मासन, बद्ध पद्मासन, चक्रासन, सहज उत्कटासन, वृक्षासन, ताड़ासन आदि सिखलाया गया तथा इससे होने वाले फायदे के बारे में भी बताया गया। इसके बच्चों को दैनंदिन दिनचर्या बताया गया जिसके अनुपालन से उनका जीवन अनुशासित हो सके।
प्रतिदिन दो घण्टे के योग सत्र के दौरान उन्हें यम और नियम साधना के विभिन्न उपांगों यथा- अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह (यम) तथा शौच, संतोष, तप:, स्वाध्याय और ईश्वर प्रणिधान का उदाहरण सहित संक्षिप्त जानकारी दी गयी। शिविर के समापन सत्र में उपस्थित मुख्य अतिथि आचार्य गुणीन्द्रानन्द अवधूत ने बताया कि ये दसों सिद्धान्त योग के आधार-स्तम्भ हैं, क्योंकि ये सार्वकालिक, सार्वदेशिक तथा सार्वपात्रिक सार्वभौम सिद्धान्त हैं। इसलिये सभी मनुष्यों को इसका अपने जीवन में पालन करना चाहिये। इस शिविर के दौरान बच्चों ने चित्रकला तथा नृत्य का भी प्रदर्शन किया जिसमें उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिये फोरम की ओर से उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया गया। इस शिविर का सफल संयोजन व प्रशिक्षण व्यंजना आनन्द ने किया, जिसमें श्रीमति सुन्दर कुमारी तथा संगीता जायसवाल का सराहनीय योगदान रहा।