इंडियन आइडल बॉय शिवम सिंह का सारण में जल्द होगा आगमन! क्षेत्र में देखने के लिए बढ़ी लालसा!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: इण्डियन आइडल के टॉप 5 में शामिल सारण के गौरव गायक शिवम सिंह अपने शुभचिंतकों तथा चाहने वालों का आभार जताने अपने माता पिता के साथ 14 अप्रैल की फ्लाइट से बिहार आ रहे हैं।
इस बात की जानकारी देते हुए मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस दौरान शिवम को पटना छपरा सिवान तथा गोपालगंज में अलग अलग कार्यक्रमों में सम्मानित करने की तैयारी शुरू हो चुकी हैं। यात्रा के दौरान कुछ देर के लिए ही सही शिवम को माँझी भी बुलाने का प्रयास किया जा रहा है। शिवम 17 की शाम फ्लाइट से बडोदरा प्रस्थान करने से पूर्व अपने गांव ककढीयां तथा ननिहाल कोपा थाना क्षेत्र के बगही गांव भी जाएंगे। इस सुखद खबर से क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
जानकारी के मुताबिक शिवम छपरा जिले के ककढिया गांव के निवासी है तथा अपने माता पिता के साथ बड़ोदरा में रहते है। वे सोनी चैनल के द्वारा प्रसारित प्रख्यात टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल में चहेते कलाकार के रूप में चर्चित हुए है। उनके जबरदस्त गायकी से श्रोता काफी प्रभावित हुए तथा देश के भिन्न भिन्न क्षेत्रों सहित सारण क्षेत्र से काफी वोटिंग मिली। वहीं उन्होंने शो में टॉप 5 में जगह बनाने में सफलता हासिल की। अपनी गायकी के दम पर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय पहचान बनायी है।