महिलाओ व बालिकाओ के लिए निः शुल्क कंप्यूटर कोर्स का शुभारंभ!
सरूपगंज (राजस्थान) संवाददाता रणजीत जीनगर: सरुपगंज में स्थित ओम कंप्यूटर क्लासेस के संचालक ललित टाक के द्वारा जानकारी अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग राजस्थान सरकार द्वारा इन्दिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत 14 महिलाओ को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया, जिसका उदघाटन ओम कम्प्यूटर इंस्टिट्यूट (पुराना बस स्टैंड पर सरुपगंज) के डेलिकेट श्रीमान पवनजी अग्रवाल द्वारा महिलाओं को RSCIT की पुस्तक देकर किया गया! इस कार्यक्रम में कम्प्यूटर सेंटर के संचालक ललित टाक के द्वारा पवनजी अग्रवाल को माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षक श्रवण कुमार व अन्य उपस्थित रहे!