हजरत शाह मिरा दादा रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स पाक 29 अप्रैल को!
सिवान (बिहार) संवाददाता मो. फरजान: रघुनाथपुर प्रखंड के फिरोजपुर गांव में हर साल के भाती इस साल भी हजरत शाह मिरा दादा रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स पाक 29 अप्रैल को मनाया जा रहा है, जिसमें बाद नमाज़ मगरिब चादर पोशी और बाद नमाज़ इशा जलसे का आयोजन किया गया है, जिसमें मशहूर ओलमा व शोअरा हजरात उपस्थित हो रहे हैं।
मालूम हो कि उर्स पाक हर साल 15 अप्रैल को मनाया जाता है लेकिन इस साल रमजान शरिफ पड़ जाने कि वजह से तारिख बढ़ा दी गई है, जिसकी जानकारी अकबर अली, बाबुल हक़, रजा फारुकी, कमरुल हक़, मोहम्मद इरफान, राजा ख़ान, मोहम्मद अरमान, मोहम्मद ज़ुबैर समेत अन्य लोगों ने दी।