गर्मी और लू के चलते विद्यालय अब 10:30 बजे तक!
सारण (बिहार): छपरा जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री कौशल किशोर ने कार्यालय आदेश जारी कर जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के समय सारणी में बदलाव किया है। मालूम हो कि 1 अप्रैल से सभी विद्यालय प्रातः कालीन चलते हैं जो सुबह 6:30 बजे से लेकर 11:30 बजे तक संचालित होते हैं। इसी बीच अत्यधिक गर्मी तथा लू चलने के कारण बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री कौशल किशोर ने दिनाँक 19 अप्रैल 2023 दिन बुधवार से विद्यालय का समय सारणी अब सुबह 6:30 बजे से 10:30 बजे तक संचालित करने का आदेश दिया है।